businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2जी और 3जी टावर लगाएगा बीएसएनएल

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSNL will pay 25 thousand new 2G and 3G towerनई दिल्ली। बीएसएनएल और एमटीएनएल वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं तथा बाजार हिस्सेदारी में नुकसान और बढते खचोंü के कारण उनके राजस्व में कमी आती जा रही है लेकिन सरकार ने बीएसएनएल की कनेक्टिविटी में सुधार और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मकसद से 2 जी और 3 जी के 25 हजार नए टावर स्थापित करने का फैसला किया गया है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बीएसएनएल की खराब हालत के लिए पिछले पांच सालों में किसी प्रकार का निवेश नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया और इसके लिए पिछली संप्रग सरकार को दोषी बताया। मंत्री के इस वक्तव्य का विपक्ष में बैठे कांग्रेसी सदस्यों ने हालांकि कडा विरोध किया।

प्रसाद ने अपने जवाब के समर्थन में आंकडों का हवाला देते हुए बताया कि बीएसएनएल और एमटीएनएल वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं तथा बाजार हिस्सेदारी में नुकसान और बढते खचोंü के कारण उनके राजस्व में कमी आती जा रही है। उन्होंने बताया कि एमटीएनएल वित्तीय संकट के कारण अपने नेटवर्क के विस्तार, आधुनिकीकरण में निवेश करने में असमर्थ रही है। इसी प्रकार बीएसएनएल वर्ष 2009 से 2013 की अवधि से नेटवर्क विस्तार में निवेश नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के मोबाइल कनेक्शनों में गिरावट का एक मुख्य कारण अपर्याप्त निवेश है जिसके परिणामस्वरूप नेटवर्क कवरेज की समस्याएं आती हैं। प्रसाद ने कहा कि अब स्थिति में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 4804.77 करोड रूपए की अनुमानित लागत से 15 मिलियन लाइनों की अतिरिक्त क्षमता सृजित करने के लिए अपने सातवें चरण की परियोजना को एक हिस्से के रूप में अपने मोबाइल नेटवर्क का संवर्धन करेगा। इससे पूरे देश में 14421, 2 जी टावर और 10605, 3जी टावर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में निर्धारित 2199 स्थानों में 3567.58 करोड रूपए की अनुमानित लागत से बीएसएनएल के माध्यम से मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने का कार्य सौंपा है।

Headlines