businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल घटाएगा 3जी इंटरनेट की दरें

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSNL likely to slash 3G internet rates by 50 per centबार्सिलोना। मोबाइल इंटरनेट दरें बढ रही हैं। इस रख के उलट सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 3जी डेटा दरों में कम से कम 50 फीसदी कमी की योजना बनाई है। कंपनी का इरादा अपने नेटवर्क विस्तार का अगला चरण पूरा होने के बाद 3जी इंटरनेट दरों में कमी करने का है। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, हमारे आठवें चरण के नेटवर्क विस्तार के तहत हमारा अनुमान है कि 3जी डेटा की दरों में कम से कम मौजूदा दरों की तुलना में 50 फीसदी की कमी की जा सकती है।

फिलहाल बीएसएनएल 3जी मोबाइल इंटरनेट की पेशकश अन्य प्रमुख दूरसंचार कंपनियों द्वारा 2जी के लिए ली जाने वाली दरों पर करती है। कंपनी 1जीबी की 3जी मोबाइल इंटरनेट सेवा 175 रूपए में व 2जीबी 251 रूपए में देती है। श्रीवास्तव ने कहा, हमने करीब 90 फीसदी 3जी क्षमता का इस्तेमाल कर लिया है। यदि हम दरों में तत्काल कटौती करते हैं, तो इससे ट्रैफिक में अचानक बढोतरी हो जाएगी और हम इसका बोझ नहीं उठा पाएंगे। चरण आठ के तहत क्षमता विस्तार के बाद हम दरों में कटौती कर सकेंगे। कंपनी फिलहाल चरण सात के नेटवर्क विस्तार पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी 4,800 करोड रूपए खर्च करेगी। यह विस्तार इस साल जून तक पूरा होने की उम्मीद है।