चीन की स़डकों से वाहन वापस लेगा बीएमडब्ल्यू
Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2014 |
बीजिंग। बीएमडब्ल्यू और एस्टन मार्टिन लैगोंडा ने एयरबैग और गियरबॉक्स की समस्या को देखते हुए चीन के बाजार से अपने वाहन वापस लेने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारनटाइन ने कहा कि 25 अगस्त से बीएमडब्ल्यू और बीएमडब्ल्यू ब्रिलिएंस चीन में बेचे गए 15,474 वाहनों को एयरबैग समस्या की वजह से वापस ले लेगा।
एयरबैग समस्या के कारण वाहन में नमी वाले वातावरण के दौरान ग़डब़डी पैदा हो सकती है। इधर, एस्टन मार्टिन लैगोंडा डीबी9, विराज एस और विराज कुप सहित 317 वाहनों को चीन के बाजार से 30 जुलाई से वापस लेना शुरू करेगा, इसके गियरबॉक्स में समस्या देखने को मिली है, जिससे वाहन से अचानक बिजली गायब हो सकती है।