भेल को मिला 125 करोड का ठेका
Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2014 | 

नई दिल्ली। बिजली के उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भेल को उत्तराखंड की 120 मेगावाट की पनबिजली परियोजना स्थापित करने के लिए 125 करोड रूपए का अनुबंध मिला है। भेल ने एक बयान में कहा कि यह ठेका उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने 120 मेगावाट की व्यासी परियोजना के लिए दिया है। कंपनी ने कहा कि इस अनुबंध में पनबिजली उत्पादन उपकरणों के डिजाईन, विनिर्माण, आपूर्ति से लेकर इन्हें स्थापित करना और चालू करना तक शामिल है। भेल ने अपनी विनिर्माण क्षमता बढाकर 20,000 मेगावाट सालाना कर दी है।