businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड को 32 करोड रूपए का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ashok Leyland back in black; posts Rs 32 crore profit in Q3चेन्नई। देश की अग्रणी भारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने गुरूवार को कहा कि कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 3,361 करो़ड रूपये का कारोबार किया है और इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32.09 करो़ड रूपये रहा।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस अवधि में कंपनी की आय 3,361 करोड रूपए रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी की आय 1,953.21 करोड रूपए रही थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर 32.09 करो़ड रूपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी 167.21 करो़ड रूपये के घाटे में रही थी।

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारी ने कहा, "कंपनी ने इस दौरान अहम तरक्की की है। श्रीलंका और अफ्रीका से मिले निर्यात के ठेकों के अलावा हम नए बाजारों में अपनी पैठ बनाने, मौजूदा नेटवर्क में विस्तार और संयुक्त अरब अमीरात की ही तरह अन्य देशों में भी छोटे उत्पादन केंद्र शुरू करने के प्रति आशावान हैं।" दासारी ने घरेलू बाजार के पटरी पर लौट आने के प्रति आत्मविश्वास व्यक्त किया और कहा कि कंपनी का खराब दौर गुजर चुका है।