जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा! मर्सिडीज-बेंज की कारें हुईं 11 लाख तक सस्ती
Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2025 | 
जयपुर। लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जीएसटी 2.0 में हुए सुधारों के बाद जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। नई टैक्स व्यवस्था का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है, क्योंकि अब इन कारों की कीमत 2.5 लाख से लेकर 11 लाख रुपये तक कम हो गई है।
क्या है टैक्स का गणित? पहले लग्जरी कारों पर कुल 50% का टैक्स लगता था, जिसमें 28% जीएसटी और 22% सेस शामिल था। नए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के तहत इसे घटाकर 40% कर दिया गया है। इसी बदलाव से मर्सिडीज की कई लोकप्रिय गाड़ियां सीधे तौर पर सस्ती हो गई हैं।
कौन-कौन से मॉडल हुए सस्ते? कंपनी की एंट्री-लेवल सेडान Mercedes-Benz A 200d अब 45.95 लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं, GLA 220d और C 300 AMG Line जैसे मॉडल भी लाखों रुपये सस्ते हुए हैं। सबसे बड़ी कटौती फ्लैगशिप मॉडल Mercedes-Benz S-Class 450 पर हुई है, जिसकी कीमत में पूरे 11 लाख रुपये की गिरावट आई है। यह अब 1.88 करोड़ रुपये में मिलेगी।
इलेक्ट्रिक कारों पर कोई असर नहींः हालांकि, कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि इन पर पहले से ही 5% जीएसटी लागू है।
क्यों है यह खबर खास? त्योहारी सीजन से ठीक पहले आई इस कटौती से कंपनी की बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है। यह लाखों रुपये की सीधी बचत है, जिससे लग्जरी कार बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और ग्राहकों को सीधा फायदा होगा।
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]
[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]
[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]