businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति डिजायर पर राहत: GST घटते ही 22 सितंबर से होगी 86,800 रुपए तक की बचत

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 impact of gst 20 hyundai reduces car prices by up to rs 24 lakh 751025जयपुर। भारत में जीएसटी 2.0 रिफॉर्म लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नई कर व्यवस्था के तहत छोटी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर लगने वाला टैक्स घटाकर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति डिजायर (Maruti Dzire) भी अब और किफायती हो जाएगी। 
22 सितंबर से घटेंगी कीमतेंः नए टैक्स स्ट्रक्चर के चलते मारुति डिजायर की कीमतें 22 सितंबर 2025 से कम हो जाएंगी। अनुमान है कि इसके अलग-अलग वैरिएंट पर 60,000 रुपये से लेकर 86,800 रुपये तक की बचत हो सकती है। सबसे ज्यादा फायदा ZXI Plus ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट खरीदने वालों को मिलेगा, जिसकी कीमत करीब 86,800 रुपये घट जाएगी। 
पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में फायदाः नई दरों के हिसाब से मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट्स पर औसतन 58,000 से 82,000 रुपये तक की बचत होगी। वहीं ऑटोमैटिक (AMT) वेरिएंट पर यह राहत 71,000 से 86,800 रुपये तक होगी। डिजायर के CNG मॉडल खरीदने वालों को भी करीब 75,000 से 84,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इस हिसाब से अब डिजायर अपने सेगमेंट में सबसे किफायती सेडान बन सकती है। 
मारुति ब्रेज़ा पर भी असरः जीएसटी कटौती का फायदा मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा (Brezza) पर भी मिलेगा। हालांकि, इसमें बचत डिजायर के मुकाबले कम होगी। इसके अलग-अलग वेरिएंट पर ग्राहकों को करीब 30,000 से 48,000 रुपये तक की राहत मिल सकती है। 
क्यों खास है मारुति डिजायरः मारुति डिजायर लंबे समय से देश की बेस्ट-सेलिंग सेडान रही है। पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में मिलने वाली यह कार बेहतरीन माइलेज, आरामदायक रियर सीट, आसान मेंटेनेंस और सर्विस नेटवर्क, अपडेटेड डिजाइन और सुरक्षा फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। 
फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी बिक्रीः विशेषज्ञों का मानना है कि इस बड़ी मूल्य कटौती का असर आने वाले त्योहारी सीजन में साफ दिखाई देगा। सेडान सेगमेंट पिछले कुछ वर्षों में एसयूवी की लोकप्रियता के कारण पिछड़ गया था, लेकिन अब डिजायर की कीमत घटने से यह सेगमेंट दोबारा मजबूत पकड़ बना सकता है। अगर आप एक किफायती, भरोसेमंद और फैमिली-फ्रेंडली सेडान खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 22 सितंबर के बाद मारुति डिजायर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]