businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल लगा रही हैं सौर उर्जा संयंत्र

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Apple will invest dollar 850M in California solar farmसैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने कहा है कि वह सौर उर्जा की एक बडी परियोजना लगा रही है और उस पर 85 करोड डालर खर्च करेगी। इस संयंत्र से कंपनी के नए दफ्तर परिसर, खुदरा दुकानों तथा कैलीफोर्निया में उसके अन्य कामकाज के लिए पर्याप्त बिजली पैदा होगी। कंपनी नए सौर उर्जा संयंत्र से उत्पादित बिजली की सबसे बडी उपभोक्ता होगी। इस संयंत्र का निर्माण सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के दक्षिण में ग्रामीण मोंटेरे काउंटी में 1,300 एकड क्षेत्र में किया जा रहा है। इसी क्षेत्र में एप्पल का मुख्यालय है। एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कूक ने कहा कि कंपनी जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर चिंतित है। उन्होंने रेखांकित किया कि कंपनी के कंप्यूटर सेंटरों में पहले अक्षय उर्जा स्त्रोतों के जरिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।