रबी फसलों की बुआई 637 लाख हेक्टेयर के पार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2017 | 

नई दिल्ली। राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 27 जनवरी तक 637.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह 600.02 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में था।
गेहूं के फसल की बुआई 315.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में, चावल 21.77 लाख हेक्टेयर में, दाल 159.28 लाख हेक्टेयर में, मोटे अनाज 56.90 लाख हेक्टेयर में तथा तिलहन 83.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है।
(आईएएनएस)
[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]
[@ दुष्कर्म में पंजाब नंबर वन, अपहरण में बढोतरी, ड्रग्स का कारोबार, गैंगस्टरों के हमलों ने खोली पुलिस की पोल]
[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]