businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

56 सेज डेवलपरों को परियोजनाएं लौटाने की अनुमति

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 56 sez developers get govt nod to surrender projectsनई दिल्ली। सरकार ने लगभग 56 विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) डेवलपरों को अपनी परियोजनाएं लौटाने की अनुमति दे दी है। इनमें जेएसडब्ल्यू एल्युमिनियम व पाश्र्वनाथ शामिल है। इन डेवलपरों के इस आशय के आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है। इन आवेदनों को सेज में निवेशकों की घटती रूचि का परिचायक माना जा रहा है। वाणिज्य सचिव राजीव खेर की अध्यक्षता में मंजूरी बोर्ड (बीओए) की हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। कुल 57 डेवलपरों ने मंजूरी मांगी थी। खेर ने बताया कि बोर्ड ने परियोजनाएं लौटाने संबंधी एक प्रस्ताव को छोडकर बाकी सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।