businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10 मिनट में डिलीवरी करने वाला जेप्टो ने जुटाए 200 मिलियन डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 10 min online delivery platform zepto raises $200 mn 513624मुंबई । दस मिनट में खाना पहुंचाने वाला डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो ने 20 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। जिससे इसका वैल्युएशन करीब 90 मिलियन डॉलर हो गया है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने साझा की है। लॉन्च होने के ठीक नौ महीने बाद, जेप्टो ने पिछली तिमाही में रिकॉर्ड 800 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज की।

जेप्टो के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पालिचा ने कहा, हमने बड़े पैमाने पर 88-पॉइंट एनपीएस (नेट प्रमोटर स्कोर) और 60 प्रतिशत 'मंथ-1 बायर रिटेंशन' बनाए रखा। पिछले कुछ महीनों में हमने निवेशकों का भरोसा जीत लिया।

वाई कॉम्बिनेटर ने नए निवेशक कैसर परमानेंट के साथ मिलकर लेटेस्ट सीरीज डी फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया।

नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, ग्लेड ब्रुक कैपिटल और लैची ग्रूम जैसे प्रमुख मौजूदा निवेशकों ने भी प्लेटफॉर्म में अपने निवेश को बढ़ाया।

जेप्टो अब पूरे भारत में अपनी सर्विस बढ़ाने की योजना बना रहा है।

जेप्टो मुंबई के चुनिंदा क्षेत्रों में 10 मिनट में कॉफी, चाय समेत अन्य वस्तुओं की डिलिवरी करता है।

--आईएएनएस

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]