जोपो ने कलर एफ1 स्मार्टफोन 8,890 रुपये में लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2016 | 

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता जोपो ने बुधवार को मल्टीफंक्शनल फिंगर प्रिंटर स्नैकर से युक्त नया किफायती स्मार्टफोन कलर एफ1 को बाजार में उतारा।
इस फोन की कीमत 8,890 रुपये रखी गई है। यह फोन 2.5 डी कव्र्ड ग्लास, 5.5 इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन, एमटी6580 क्वाडकोर सीपीयू के साथ 1 जीबी रैम से लैस है और यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इस फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिछला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा लगा है तथा इसमें 2,300 एमएएच की बैटरी लगी है। साथ ही यह मल्टी एकाउंट एप्लिकेशन सपोर्ट, फ्लोटिंग वीडियो इंटेग्रेशन, बारकोड और क्यूआर कोड स्कैनर से लैस है।
(आईएएनएस)