businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अरुणाचल प्रदेश से उड़ान शुरू करेगी जूम एयर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zoom air looks at starting operation from arunchal pasighat 168166कोलकाता/नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जूम एयर अपने संचालित नेटवर्क में नवनिर्मित पासीघाट हवाईअड्डे को शामिल करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की सरकार से बातचीत कर रही है।

एयरलाइंस के कार्यकारी निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौस्तव मोहन धर ने आईएएनएस से कहा, ‘‘हम अपने नेटवर्क में पासीघाट हवाईअड्डे को शामिल करने का प्रयत्न कर रहे हैं। वस्तुत: हम राज्य सरकार से इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं। हमें राज्य व अरुणाचल प्रदेश सरकार तथा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से भी कुछ मंजूरी लेनी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी मंजूरी मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा। पासीघाट से उड़ानें मार्च से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है।’’

विमानन कंपनी 12 फरवरी से दिल्ली-कोलकाता-दुर्गापुर-दिल्ली मार्ग पर अनुसूचित (नियमित समय-सारिणी पर चलने वाली) वाणिज्यिक संचालन शुरू करेगी।

धर ने कहा, ‘‘हम दिल्ली-कोलकाता, कोलकाता-दुर्गापुर तथा दुर्गापुर-दिल्ली मार्ग पर 12 फरवरी से उड़ानें शुरू करने जा रहे हैं। इन मार्गों पर रोजाना उड़ानें संचालित होंगी।’’

संचालन संबंधी कारणों को लेकर बीते साल जून में एयर इंडिया द्वारा कोलकाता-दुर्गापुर-दिल्ली मार्ग पर उड़ानें बंद करने के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे से यह विमानन कंपनी उड़ान शुरू करने जा रही है।

नई विमानन कंपनियों की उड़ानें क्षेत्रीय मार्गों पर संचालित होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम दिल्ली-अहमदाबाद, कोलकाता-शिलांग मार्ग पर उड़ानों का संचालन कर रहे हैं। हम दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली मार्ग पर भी उड़ानों की शुरुआत करेंगे। हम नए मार्गों की संभावनाएं तलाश करेंगे और इस तरह के कई मार्गों पर उड़ान शुरू करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को डीजीसीए ने जेक्सस एयर सर्विसेज को एओपी की मंजूरी दी, जो जूम एयर के नाम से उड़ानों का संचालन करेगी। (आईएएनएस)

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ अब ATM से बगैर पिन और पासवर्ड के ही निकलेंगे पैसे]


[@ चुटकी भर नमक से हो सकते हैं चमत्कार ]