businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ज़ोमैटो के 'वॉर रूम' ने ऑर्डर में वृद्धि को 3.2 लाख से ज्‍यादा डिलीवरी बॉय की मदद से संभाला

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zomatos war room handles surge in orders with the help of over 32 lakh delivery boys 609489नई दिल्ली। नए साल की पूर्वसंध्या पर खाने के ऑर्डर बढ़ने के बीच जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी मुख्यालय में वॉर रूम की तस्वीरें साझा कीं।

ज़ोमैटो के अधिकारियों और टीम के अन्य सदस्यों को 31 दिसंबर को ज़ोमैटो पर भारी ट्रैफ़िक के लिए कोक और भोजन के डिब्बे के साथ तैयार देखा गया।

गोयल ने ट्वीट किया : “@ज़ोमैटो और @लेट्सब्लिंकिट के 3.2 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर आज भारत को सेवा दे रहे हैं। राष्ट्र को जश्‍न मनाने में मदद करने के लिए धन्यवाद।”

उन्होंने कहा कि रात 8:06 बजे तक 8,422 ऑर्डर दिए गए। यानी हर सेकंड 140 ऑर्डर। गोयल ने पोस्ट किया, "वास्तव में कोलकाता की पार्टी में शामिल होना चाहता हूं - जहां किसी ने एक ही ऑर्डर में 125 आइटम ऑर्डर किए।"

--आईएएनएस

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]