businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिप इलेक्ट्रिक ने जुटाया 15 मिलियन का फंड, ऑपरेशन बढ़ाने में करेगी इस्तेमाल

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zip electric raised rs 15 million fund will use it to expand operations 641665नई दिल्ली । ईवी टेक कंपनी जिप इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने 15 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाया है। इसकी मदद से कंपनी अपनी फ्लीट को 21,000 से बढ़ाकर 2,00,000 करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने ऑपरेशन का विस्तार 2026 तक 15 शहरों में करेगी।

कंपनी की ओर से ये फंडिंग बड़े जापानी निवेश एनियोस और कंपनी के मौजूदा निवेशक 9 यूनिकॉर्न्स, आईएएन फंड, वेंचर कैटालिस्ट और डब्ल्यूएफसी एवं अन्य से जुटाया गया है।

जिप इलेक्ट्रिक के सीईओ और सह-संस्थापक, आकाश गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि हमारा उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। इसके साथ हम अपने डिलीवरी पार्टनर की लाइफ को आसान बना रहे हैं और ग्राहक भी हमारे साथ मजबूती से बने हुए हैं। इस फंड के जरिए हम कंपनी की ग्रोथ पर फोकस करेंगे और ईबीआईटीडीए को मुनाफे में लाने की कोशिश करेंगे।

कंपनी की ओर से बताया गया कि 15 मिलियन डॉलर की इक्विटी फंडिंग जिप द्वारा सीरीज सी1 फंडिंग राउंड में जुटाई गई 50 मिलियन डॉलर की राशि का हिस्सा है। इस राउंड में 40 मिलियन डॉलर का धन इक्विटी के रूप में और 10 मिलियन डॉलर का धन डेट के रूप में जुटाया गया है।

एनियोस की ओर से कहा गया कि जिप प्रतिस्पर्धात्मकता के साथ ईवी मोटरसाइकिल डिलीवरी बाजार में एक अग्रणी कंपनी है और इस कारण फंड ने कंपनी में निवेश किया है।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, जिप एक टेक इनेबल्ड ईवी-एस-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म है। कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी लॉजिस्टक्स के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया उपलब्ध कराने का काम करती है। कंपनी स्थानीय व्यापारियों से लेकर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को अंतिम छोर तक कार्बन फ्री डिलीवरी उपलब्ध कराती है।

वित्त वर्ष 2023-24 में जिप इलेक्ट्रिक ने 325 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी। कंपनी ने मुंबई और हैदराबाद में भी हाल ही में ऑपरेशन लॉन्च किए हैं।

जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2024 में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के माध्यम से 50 मिलियन से ज्यादा डिलीवरी की है।

--आईएएनएस

 

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]