businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनएसईआईएक्स और एफआईडीसी के बीच समझौता, एनबीएफसी को मिलेगा पूंजी जुटाने का नया मौका 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nse ix and fidc sign agreement nbfcs to get new capital raising opportunities 785883नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (एनएसई आईएक्स) ने बुधवार को बताया कि उसने फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल (एफआईडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) को गिफ्ट आईएफएससी में पूंजी जुटाने में मदद करना है। 

फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल (एफआईडीसी), एनबीएफसी के लिए एक स्व-नियामक संगठन है, जो इस क्षेत्र के विकास और निगरानी का काम करता है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, इस साझेदारी से एनबीएफसी को एनएसई आईएक्स प्लेटफॉर्म के जरिए फंड जुटाने में आसानी होगी। इसके साथ ही एनबीएफसी से जुड़े डेट इंस्ट्रूमेंट्स (कर्ज से जुड़े साधन) और अन्य वित्तीय उत्पादों की लिस्टिंग भी एनएसई आईएक्स पर की जा सकेगी। एनएसई आईएक्स गिफ्ट सिटी में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय मल्टी-एसेट एक्सचेंज है।

इस सहयोग का मकसद नए और आधुनिक डेट और इक्विटी उत्पादों तक एनबीएफसी की पहुंच बढ़ाना है, ताकि वे अपनी लंबे समय की फंडिंग जरूरतों को पूरा कर सकें।

एनएसई आईएक्स के एमडी और सीईओ वी. बालासुब्रमणियम ने कहा कि एफआईडीसी के साथ यह साझेदारी एनबीएफसी के लिए फंड जुटाने के नए रास्ते खोलेगी। एनएसई आईएक्स के प्लेटफॉर्म और एफआईडीसी के नेटवर्क के जरिए एनबीएफसी को पूंजी, बेहतर तरलता और विस्तार में मदद मिलेगी।

एफआईडीसी के चेयरमैन महेश ठक्कर ने कहा कि यह भारतीय एनबीएफसी के लिए ऐतिहासिक दिन है। एनएसई आईएक्स के इस प्लेटफॉर्म से एनबीएफसी को पूंजी, मुद्रा, वित्तीय साधन और लंबे समय की योजना चुनने की आजादी मिलेगी, खासकर उन कंपनियों को जो वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ना चाहती हैं।

इस समझौते के बाद एनबीएफसी अब विदेशी मुद्रा में कर्ज, अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड जारी करना, स्ट्रक्चर्ड डेट इंस्ट्रूमेंट, वैश्विक निवेशकों तक पहुंच और इक्विटी व अर्ध-इक्विटी विकल्पों का लाभ उठा सकेंगी।

महेश ठक्कर ने आगे कहा कि यह प्लेटफॉर्म उन एनबीएफसी के लिए बेहद जरूरी है, जिन्हें लगातार फंडिंग की जरूरत होती है। पूंजी सिर्फ पैसा नहीं होती, पूंजी भरोसा भी होती है। 

गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई आईएक्स की स्थापना 5 जून 2017 को हुई थी और इसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) से मान्यता प्राप्त है। एनएसईआईएक्स का गिफ्ट आईएफएससी में 99.7 प्रतिशत से ज्यादा का मार्केट शेयर है।

एनएसई आईएक्स निवेशकों को भारतीय स्टॉक डेरिवेटिव्स, इंडेक्स डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, डिपॉजिटरी रिसीट्स और ग्लोबल स्टॉक्स की सुविधा देता है। इसके अलावा, यह इक्विटी शेयरों, एसपीएसी, आरईआईटी, आईएनवीआईटी, डेट सिक्योरिटीज और ईएसजी आधारित बॉन्ड्स जैसे कई प्राइमरी मार्केट प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराता है।

--आईएएनएस

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]