जेन मोबाइल ने 3,290 रुपये का नया स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2016 | 

नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने सोमवार ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन ‘एडमायर स्टार’ 3,290 रुपये में बाजार में उतारा।
इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम लगा है और यह एंड्रायड मार्शमैलो आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
जेन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि हमारा नया एडिशन एडमायर स्टार इस कीमत में बेहतरीन डील है।’’
इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल अगला कैमरा है। इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है।(आईएएनएस)