जेब्रोनिक्स ने 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को किया लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2020 | 

नई दिल्ली। ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने मंगलवार को
भारत में एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन
जेब-मॉन्क को 3,560 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, ईयरफोन में
एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम बारह घंटे और एएनसी के साथ दस घंटे का है।
जेब्रोनिक्स
के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, "यह ईयरफोन उन लोगों के लिए
जरूरी है जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और शोर-शराबे के बीच कुछ शांति
चाहते हैं। हमारे ब्रांड ने लोगों के लिए किफायती तकनीकि बनाने पर हमारे
काम किया है और यह हमारी अभी भी पहली प्राथमिकता है।"
डिवाइस में एक 12 मिमी का नियोडाइमियम मैग्नेट ड्राइवर है जिसका मकसद सुनने के अनुभव को बेहतर बनाना है।
यह स्मार्ट कंट्रोल के लिए कॉल फंक्शन, मीडिया, वॉल्यूम और मैग्नेटिक ईयरपीस जैसे फीचर्स के साथ आता है।
इसके अलावा, इसमें एक बटन को दबाने भर से वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा जिससे यूजर्स सभी सवालों के जवाब आसानी से दे सकेंगे।
कंपनी ने कहा कि यह वायरलेस ईयरफोन देशभर की प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
(आईएएनएस)
[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]
[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]
[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]