businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूट्यूब शॉर्ट्स को रोजाना मिल रहे 30 बिलियन व्यूज : सुंदर पिचाई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 youtube shorts hits 30 bn daily views sundar pichai 512974नई दिल्ली । यूट्यूब शॉर्ट्स को अब रोजाना 30 अरब से ज्यादा बार देखा जा रहा है, जो एक साल पहले की तुलना में चार गुना ज्यादा है, क्योंकि शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट को भारत समेत दुनिया भर ने बड़े पैमाने पर अपनाया है। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के अनुसार, लोग हर दिन टीवी पर 700 मिलियन घंटे से ज्यादा यूट्यूब कंटेट देख रहे हैं।

उन्होंने मंगलवार को कंपनी के अनिर्ंग कॉल के दौरान कहा, जब से यूट्यूब डेस्कटॉप से मोबाइल पर आया है, इसने कई बड़े अवसर हासिल किए है। शॉर्ट-फॉर्म वीडियो इन्हीं में से एक है।

यूट्यूब शॉर्ट्स को 100 से ज्यादा देशों में रोल आउट किया गया है, और यह लोगों को उनकी वीडियो व्यूज के आधार पर पैसे कमाने में भी मदद कर रहा है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य व्यवसाय अधिकारी फिलिप शिंडलर ने कहा, पहला कदम हमारा 100 मिलियन डॉलर का यूट्यूब शॉर्ट्स फंड है, जो अब वैश्विक स्तर पर 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है।

पिचाई ने कहा, वीडियो एडिटिंग में नई क्षमताओं को जोड़ा जा रहा है, और हम शॉर्ट्स के शानदार अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए निवेश करना जारी रख रहे हैं।

पिचाई ने बताया, आने वाले साल में, हम यूट्यूब से जुड़े टीवी दर्शकों को नए स्मार्टफोन कंट्रोल नेविगेशन और इंटरएक्टिविटी फीचर्स देंगे, जिससे लोग सीधे अपने डिवाइस से टीवी पर देख रहे कंटेंट को कमेंट और शेयर भी कर सकेंगे।

--आईएएनएस



[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]