सैन फ्रांसिसको। यूट्यूब की सशुल्क सदस्यता सेवा ‘रेड’ का गूगल प्ले म्यूजिक में विलय किया जा रहा है, ताकि नई सेवा का रास्ता खुल सके। द वर्ज ने गुरुवार को यूट्यूब के वैश्विक प्रमुख (संगीत) ल्योर कोहेन के हवाले से बताया कि गूगल ने यूट्यूब ‘रेड’ को गूगल प्ले म्यूजिक के साथ मिलाकर नई स्ट्रीमिंग सेवा शुरू करने जा रही है। गूगल ‘रेड’ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया और मैक्सिकों में उपलब्ध थी। [@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]
[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]
[@ क्या आप जानते है, इंसान में कैसे हुआ बुद्धि का विकास!]