businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शुल्क मुक्त आयात की अवधि बढ़ने से और सस्ती होगी पीली मटर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 yellow peas will become cheaper due to increase in duty free import period 692262मूंदड़ा पोर्ट पर पीली मटर की कीमतें घटकर 3350 रुपए प्रति क्विंटल रह गईं हैं 


- रामबाबू सिंघल की रिपोर्ट - 

जयपुर। पीली मटर की कीमतों में इन दिनों काफी गिरावट देखने को मिल रही है। मूंदड़ा पोर्ट पर पीली मटर के भाव घटते हुए वर्तमान में 3350 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए हैं। हाल ही केन्द्र सरकार ने पीली मटर के बिना शुल्क आयात की अवधि बढ़ा दी है। अब शुल्क मुक्त पीली मटर का आयात फरवरी 2025 के अंत तक किया जा सकेगा। पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की मौजूदा अवधि 31 दिसंबर 2024 है। जिसे अब बढ़ाकर फरवरी 2025 तक कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि भारत पीली मटर का दुनिया का सबसे बड़ा आयातक देश है। वित्तीय वर्ष 2024 में भारत ने करीब 20 लाख टन पीली मटर का आयात किया है। जो कि कुछ साल पहले आयात की अनुमति मिलने के बाद से अब तक का सबसे अधिक आयात है। जानकारों का कहना है कि शुल्क मुक्त आयात की अवधि बढ़ाने से पीली मटर के भावों में और नरमी आने की प्रबल संभावना है। 
स्थानीय राजधानी मंडी कूकरखेड़ा स्थित बालाजी ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के श्याम नाटाणी ने बताया कि वर्तमान में देश में पीली मटर का भारी स्टॉक पड़ा हुआ है। पूर्व में स्टॉकिस्टों ने ऊंचे भावों पर मटर का भारी स्टॉक कर लिया था। स्टॉक अधिक होने तथा उस मात्रा में डिमांड नहीं होने से पीली मटर की कीमतें घटकर वर्तमान में 3350 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गई हैं। कई व्यापारियों ने पीली मटर का स्टॉक 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर भी करने के समाचार मिले हैं। ऐसे कारोबारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। 

गौरतलब है कि सरकार ने चने के विकल्प के रूप में इस्तेमाल होने वाली पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात को फरवरी के अंत तक दो माह और बढ़ाने का उद्देश्य दालों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना है। पिछले साल दिसंबर में सरकार ने पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी, जबकि घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2017 में पीली मटर पर 50 फीसदी का आयात शुल्क लगाया गया था। - खासखबर नेटवर्क

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]