businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 324 अंक फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closes in the red sensex slips 324 points 785208मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 324.17 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,246.18 और निफ्टी 108.85 अंक या 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,585.50 पर था। 
बाजार में बिकवाली का नेतृत्व रियल्टी, मीडिया और ऑयल एंड गैस स्टॉक्स ने किया। इस कारण सूचकांकों में निफ्टी रियल्टी 1.99 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 1.84 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.56 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 0.90 प्रतिशत और निफ्टी कमोडिटीज 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
दूसरी तरफ निफ्टी एफएमसीजी 0.67 प्रतिशत, निफ्टी कंजप्शन 0.15 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में इंडिगो, टेक महिंद्रा, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, आईटीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बीईएल, एलएंडटी और सन फार्म गेनर्स थे।
आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक लूजर्स थे।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 220.15 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,647.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 171.60 अंक या 0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,190.70 पर था।
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि टैरिफ को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ने के कारण सोमवार को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। इससे बाजार का सेंटीमेंट भी प्रभावित हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 25,500 से लेकर 25,450 का जोन अहम सपोर्ट एरिया है। अगर यह 25,450 के नीचे जाता है तो 25,300 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, तेजी की स्थिति में 25,700 से लेकर 25,730 का स्तर अहम रुकावट का जोन है।
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 498 अंकों यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,072 के स्तर पर था। वहीं एनएसई निफ्टी 134 अंक यानी 0.52 प्रतिशत टूटकर 25,560 के स्तर पर था।
--आईएएनएस
 

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]