यामहा की यह शानदार बाइक फिर से होगी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2015 | 

यामाहा अपने प्रिवियस वर्जन आर15 को एक बार फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह वर्जन सबसे पहले वर्ष 2008 में उतारा गया था और वर्ष 2011 में कंपनी ने इसे आर15 वर्जन 2.0 से रिप्लेस कर दिया था। रिफ्रेश्ड आर15 बाइक ऑनगोइंग वाईजेडएफ आर15 वी2.0 के साथ ही सेल के लिए उपलब्ध रहेगी। इस बार आर15 का नाम आर15-एस होगा और इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.1 लाख रूपए रहेगी।
यह जापानी मैन्यूफैक्चरर वही स्ट्रेटेजी अडॉप्ट कर रहा है, जो उसने एफजेड के लिए अपनाई थी जिसके दो वर्जन अभी बेचे जा रहे हैं। यामाहा आर15 देश में फस्र्ट रियल 150 सीसी ट्रैक फोकस्ड स्पोट्र्स बाइक थी, जो आर सीरीज के सिग्नेचर लुक में आती है।
आर15-एस में एल्युमिनियम स्विंगआर्म, ब्रेकिंग सिस्टम सुधारने के लिए लार्जर रियर डिस्क, रिवाइज्ड गियर सेटअप तथा वर्जन 2.0 से लिए गए क्लोज्ड लूप फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट जैसे ट्वीक्स फीचर रहेंगे।