श्याओमी ने मी वीआर प्ले, मी लाइव एप भारत में लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2016 | 

मुंबई । चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने सोमवार को एंट्री लेवल वीआर (आभासी वास्तविकता) हेडसेट ‘मी वीआर प्ले’ और लाइव स्ट्रीमिंग ‘मी लाइव’ एप भारत में लांच किया।
मी वीआर प्ले की कीमत 999 रुपये रखी गई है। यह एक बेहद हल्का डिवाइस है जिसे गूगल कार्डबोर्ड एप्स के साथ काम करने को लेकर प्रमाणित किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘‘मी वीआर प्ले’ एक इंट्री लेवल का उत्पाद है जो व्यापक दर्शकों तक वीआर अनुभव पहुंचाएगा। ‘मी वीआर प्ले’ भारत में बहुत प्रभाव डालेगा, जहां वीआर अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है।’’
वहीं, ‘मी लाइव’ एप वीआर लाइव स्ट्रीमिग को सपोर्ट करने वाला भारत में पहला एप है।
‘मी वीआर प्ले’ मी डॉट कॉम तथा अन्य ऑफलाइन चैनल्स पर 21 दिसंबर से उपलब्ध होगा। वहीं, ‘मी लाइव’ एप एंड्रायड प्रयोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।(आईएएनएस)