श्याओमी का ऑफलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए करार
Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2016 | 

नई दिल्ली। श्याओमी एमआई इंडिया ने सोमवार को फॉक्सकॉन की सब्सीडियरी कंपनियों ‘इनोकॉम’ और ‘जस्ट बाय लाइव’ के साथ समझौता किया है।
श्याओमी ने देश में अपने ऑफलाइन वितरण नेटवर्क को 5,000 से अधिक दुकानों से अधिक फैलाने के लिए यह समझौता किया है।
जस्ट बाय लाइव एक ई-वितरक है, जो खुदरा विक्रेताओं, दुकानदारों और बड़े कॉरपोरेट को सीधे ऑनलाइन खरीदारी करने का मंच प्रदान कराता है, जबकि इनोकॉम वितरण के लिए पूरी तरह से सीधे रिटेल मॉडल पर केंद्रित है।
श्याओमी के भारत की शाखा के प्रमुख मनु कुमार ने बयान में कहा, ‘‘इस रणनीतिक साझेदारी से देश में एमआई इंडिया की उपस्थिति को बल मिलेगा। हम 5,000 से अधिक दुकानों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं। इससे अधिक से अधिक लोग हमारे उत्पादों को आसानी से खरीद सकते हैं।’’
इस साझेदारियों के साथ एमआई इंडिया की उपस्थिति का देशभर में प्रसार होगा। इसमें संगीता, बिग सी, एलओटी मोबाइल्स, पूर्विका और मॉम एंड पॉप स्टोर्स शामिल हैं।
स्मार्टफोन में रेडमी 2, रेडमी 2 प्राइम, रेडमी नोट प्राइम, रेडमी नोट 3, एमआई 5 देश के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध हैं। एमआई मैक्स भी 13 जुलाई से देशभर के स्टोरों में उपलब्ध होंगे।
एमआई के सभी उपकरणों की कीमत ऑनलाइन माध्यम के जरिए भी एक समान ही होगी।(आईएएनएस)