बीजिंग। श्याओमी के सीईओ लेई जून ने 2019 की चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में कहा कि 285 डॉलर (2000 युआन/20 हजार रुपये) से अधिक कीमत वाले सभी श्याओमी स्मार्टफोन्स 5 जी फोन होंगे। समाचार पोर्टल गिजमोचाइना ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी वर्ष की पहली छमाही में कम से कम 10 5जी किफायती फोन की घोषणा करने की योजना बना रही है।[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]