businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शाओमी ने 5 पॉप-अप कैमरों के साथ फोल्डेबल फोन का पेटेंट कराया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi patents foldable phone with 5 pop up cameras 413240बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने पांच पॉप-अप कैमरा के साथ फोल्डेबल फोन का पेटेंट कराया। समाचार पोर्टल गिजमोचाइना के अनुसार, पेटेंट में कहा गया है कि शाओमी के फोल्डेबल फोन में एक आउटवर्ड-फोल्डिंग स्क्रीन होगी और पांच कैमरे या तो रियर कैमरा या फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं। यूजर्स इसे कैसे प्रयोग में लाता है, यह उस पर निर्भर करेगा।

डिवाइस के स्केच से पता चलता है कि इसके बेजल्स बहुत पतले होंगे और इसमें नॉच डिस्प्ले नहीं होगा। ऐसा लग रहा है कि यह पेटेंट 20 अगस्त को जम्मा कराया गया है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद पिछले हफ्ते प्रकाशित किया गया।

पिछले हफ्ते शाओमी ने चीन में अपने नवीनतम स्मार्टफोन एमआई सीसी9 प्रो को पांच रियर कैमरों के साथ लॉन्च किया, जिसमें 108एमपी का प्राइमरी सेंसर भी शामिल है।

फोन में 6.47 इंच कर्वड फुल-एचडी प्लस (1080 गुणा 2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। (आईएएनएस)

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]