श्याओमी की ऑनलाइन स्मार्टफोन बिक्री 46 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2019 |
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने 2019 की दूसरी तिमाही में ऑनलाइन बाजार के लगभग 46 फीसदी पर कब्जा कर लिया है। काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर सर्विस की नवीनतम रिसर्च में यह जानकारी दी गई है।
श्याओमी की कुल ऑनलाइन बिक्री में रेडमी नोट 7 प्रो सीरीज, रेडमी 61, रेडमी नोट 6 प्रो का दो तिहाई से ज्यादा योगदान है।
शोध विश्लेषक अंशिका जैन ने कहा, "श्याओमी और रियलमी की वृद्धि दर में तेजी, सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एम सीरीज के माध्यम से ऑनलाइन चैनलों पर जोर से ऑनलाइन खंड में बिक्री में तेजी आई है। इन ब्रांड की सफलता का मतलब यह है कि ऑनलाइन खंड में 15,000 से 20,000 रुपये के स्मार्टफोन सबसे अधिक बिकते हैं।"
उन्होंने कहा, "इस कीमत सीमा में श्याओमी नोट 7 प्रो. सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, उसके बाद रियलमी 3 प्रो की बिक्री होती है।"
ऑनलाइन खंड में रियलमी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके रियलमी सी2, रियलमी 3 और रियलमी 3 प्रो किफायती मॉडलों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।
भारत में ऑनलाइन चैनल पर स्र्माटफोन की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है।
(आईएएनएस)
[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]
[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]
[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]