businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी भारत में 10 से 15 हजार रुपये के सेगमेंट में सबसे पसंदीदा ब्रांड : सर्वेक्षण

Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi most preferred brand in rs 10000 rs 15000 segment in india survey 348813नई दिल्ली। देश के तीन में एक मोबाइल यूजर अपना अगला फोन 10,000 से 15,000 रुपये की कीमत का खरीदना चाहते हैं और इस श्रेणी में श्याओमी भारत का सबसे पसंदीदा ब्रांड है। एक नए सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वैश्विक शोध कार्यक्रम ‘कंज्यूमर लेंस’ में बताया गया, ‘‘हर तीन यूजर्स में से दो जहां मध्यम या उच्च खंड के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, वहीं, हर पांच में से चार यूजर अपने वर्तमान स्मार्टफोन से संतुष्ट हैं।’’

कंज्यूमर लेंस में वरिष्ठ विश्लेषक पावेल नैया ने कहा, ‘‘भारत के मोबाइल फोन यूजर और अधिक प्रबुद्ध होते जा रहे हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश के पास इनका दूसरा या तीसरा फोन है। हम मध्यम खंड के स्मार्टफोन में तेजी से उन्नत फीचर्स देख रहे हैं और यूजर्स इन फीचर्स के आकर्षण से इन्हें अपग्रेड कर रहे हैं।’’

कंपनियां उन्नत फीचर्स पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देती है, जिसे मध्यम खंड के स्मार्टफोन तक पहुंचने में छह महीने तक का वक्त लग जाता है।

नैयर ने कहा, ‘‘हमारे सर्वेक्षण में पाया गया कि इन फीचर्स के कारण ही लोग मध्यम खंड के स्मार्टफोन में अपग्रेड करना चाहते हैं।’’

रिपोर्ट में कहा गया कि 25,000 रुपये से 40,000 रुपये के सेगमेंट में वनप्लस देश का सबसे पसंदीदा ब्रांड है। (आईएएनएस)

[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]


[@ दीपक जलाने से पहले, इसके रहस्य भी जानें, हैरान रह जाएंगे आप]


[@ सौंदर्य पाठ्यक्रमों से दें करियर को पंख]