शाओमी एमआई 11 लाइट भारत में 3 रंगों के विकल्प में आएगा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2021 | 

नई दिल्ली । वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने घोषणा की है कि वह आगामी
स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट को 22 जून को भारत में तीन रंगों में लॉन्च करेगी।
कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू, विनाइल ब्लैक कलर में
उपलब्ध होगा।
शाओमी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ये रंग इटली के एक क्षेत्र, संगीत शैली और फोनोग्राफिक रिकॉर्ड से प्रेरित हैं।
चीन
में शाओमी एमआई 11 लाइट 8जीबी प्लस 128 जीबी की कीमत 2,299 युआन (लगभग
26,415 रुपये) और 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 2,599 युआन (29,860 रुपये)
है। (आईएएनएस)
[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]