businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मी पैड 5 टैबलेट सीरीज लॉन्च कर सकती है श्याओमी

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi likely to unveil mi pad 5 tablet series 477656बीजिंग। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी श्याओमी की ओर से मी पैड 5 टैबलेट सीरीज लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के अनुसार, अपेक्षित टैबलेट्स को आईपैड प्रो, गैलेक्सी टैब सीरीज और हुआवे मेट पैड प्रो डिवाइसों के लिए एक सीधी प्रतिस्पर्धा माना जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्लेट्स में से एक ड्यूअल 4,260 एमएएच बैटरी के साथ 3सी प्रमाणित हो सकता है, जिसका मतलब है कि इसकी कुल चाजिर्ंग क्षमता 8520 एमएएच होगी।

सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी दो डिवाइस में वैनिला मी पैड 5 और एक शक्तिशाली मी पैड 5 प्रो हो सकते हैं।

प्रो वेरिएंट में 120 हॉट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ एलसीडी और 2560 गुणा 1600 रेजॉल्यूशन के साथ 240 हॉट्र्ज टच सैंपलिंग रेट, इन-सेल एक्टिव पेन टेक्नोलॉजी और डब्ल्यूक्यूएक्सजीए आस्पेक्ट रेश्यो की सुविधा होगा।

यह भी संभावना जताई गई है कि इसमें मी 11 स्मार्टफोन की तरह ही एक थ्री कैमरा सेटअप हो सकता है।

मी 11 में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ ही 1/1.33-इंच के बड़े सेंसर दिए गए हैं। इसमें 7पी लेंस और एफ/1.85 अपर्चर के अलावा 123-डिग्री वाइड-एंगल 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो/मैक्रो लेंस दिया गया है।

इसके कैमरा 8के वीडियो रिकॉडिर्ंग को 24/30एफपीएस पर सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। (आईएएनएस)


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]