businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी स्मार्टफोन खंड में शीर्ष पर बरकरार : काउंटरप्वाइंट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi leads india smartphone shipments in q3 2018 counterpoint 347666नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी 27 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस साल की तीसरी तिमाही में लगातार शीर्ष स्थान पर कायम है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में स्मार्टफोन की बिक्री में क्रमिक आधार पर 24 फीसदी तथा साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है

समीक्षाधीन तिमाही में श्याओमी ने किसी एक तिमाही में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिक्री की दर्ज की है, जिसमें कंपनी के हाल ही में लांच नई रेडमी 6 सीरीज के स्मार्टफोन की प्रमुख भूमिका रही। उसके बाद सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 23 फीसदी, विवो की 10 फीसदी, माइक्रोमैक्स की 9 फीसदी तथा ओप्पो की 8 फीसदी रही।

काउंटरप्वाइंट के शोध विश्लेषक कर्ण चौहान ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में भारतीय बाजार में अमेरिकी बाजार से भी अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई, ऐसा दूसरी बार दर्ज किया गया है।’’

समीक्षाधीन तिमाही में शीर्ष पांच ब्राडों की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 77 फीसदी हिस्सेदारी रही और फोनों की कुल बिक्री में आधी बिक्री स्मार्टफोनों की हुई।
(आईएएनएस)

[@ शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता]


[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]


[@ एक हफ्ते में घटाएं 1 इंच,कैसे तो पढें इसे]