महंगाई के मोर्चे पर केंद्र को झटका, दो साल के टॉप पर महंगाई
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2016 | 

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को एक और झटका लगा है। जुलाई
में थोक महंगाई दर बढक़र 23 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है। यह आंकडे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महंगाई कम रहने के दावे के बाद आए है।
मंगलवार को जारी आंकडों के मुताबिक जुलाई में थोक मंहगाई दर बढक़र 3.55
फीसदी हो गई है। जून में थोक महंगाई दर 1.62 फीसदी रही थी।
मई की थोक
महंगाई दर 0.79 फीसदी से संशोधित होकर 1.24 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने
आधार पर जुलाई में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 8.18 फीसदी से बढक़र
11.82 फीसदी हो गई है। जुलाई में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर दिसंबर
2013 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। महीने दर महीने आधार पर
जुलाई में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 5.5 फीसदी से बढक़र 9.38 फीसदी
हो गई है।
महीने दर महीने आधार पर जुलाई में सब्जियों की चीजों की महंगाई
दर 16.91 फीसदी से बढक़र 28.05 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर
जुलाई में दालों की महंगाई दर 26.61 फीसदी से बढक़र 35.76 फीसदी हो गई है।
महीने दर महीने आधार पर जुलाई में अनाजों की महंगाई दर 6.32 फीसदी से बढक़र
7.03 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में फलों की महंगाई दर
5.97 फीसदी से बढक़र 17.3 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में
अंडे, मांस और मछली की महंगाई दर 6.67 फीसदी से बढक़र 7.49 फीसदी हो गई है।
महीने दर महीने आधार पर जुलाई में ईंधन की महंगाई दर -3.62 फीसदी से बढक़र
-1 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में मैन्युफैक्चर्ड
प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 1.17 फीसदी से बढक़र 1.82 फीसदी हो गई है।