वॉकहार्ट का मुनाफा 16 करोड रूपये
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2016 | 

चेन्नई। प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड को वर्तमान वित्त
वर्ष की पहली तिमाही में 16.33 करोड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में कंपनी ने कहा कि 30 जून,
2016 को खत्म हुई तिमाही में उसे 16.33 करो़ड रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ
जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसे 31.44 करोड रूपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 631.80 करोड रूपये
हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 522 करोड रूपये थी।
(आईएएनएस)