विप्रो का सालाना शुद्ध लाभ 3 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2016 | 

बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि कारोबारी साल 2015-16 में उसका शुद्ध लाभ वैश्विक रिपोर्टिंग मानक के तहत रुपये मूल्य में तीन फीसदी बढक़र 8,890 करोड़ रुपये रहा।
गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ हालांकि साल-दर-साल आधार पर दो फीसदी घटकर 2,240 करोड़ रुपये रहा।
बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य वर्ष में कुल आय नौ फीसदी बढक़र 51,240 करोड़ रुपये रही, जबकि आलोच्य तिमाही में यह 12 फीसदी बढक़र 13,630 करोड़ रुपये रही।
डॉलर मूल्य में कंपनी का शुद्ध लाभ आलोच्य वर्ष में 1.3 अरब डॉलर और आलोच्य तिमाही में 33.7 करोड़ रुपये रहा, वहीं कुल आय आलोच्य वर्ष में 7.7 अरब डॉलर और आलोच्य तिमाही में 2.1 अरब डॉलर रहा।
कंपनी ने कहा कि वैश्विक आईटी सेवा कारोबार की आय आलोच्य वर्ष में 3.7 फीसदी बढक़र 7.4 अरब डॉलर रही, जबकि आलोच्य तिमाही में साल-दर-साल आधार पर छह फीसदी बढक़र और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी बढक़र 1.9 अरब डॉलर रही।
रुपये मूल्य में वैश्विक आईटी सेवा कारोबार की आय आलोच्य वर्ष में 11 फीसदी बढक़र 48,730 करोड़ रुपये और आलोच्य तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढक़र 12,800 करोड़ रुपये रही।
(IANS)