businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर दिसंबर में बढक़र 3.39 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wholesale inflation rose 339 percent in december 157739नई दिल्ली। देश की थोक मूल्य कीमतों पर आधारित वार्षिक महंगाई दर दिसंबर 2016 में बढक़र 3.39 फीसदी रही है। नवंबर माह में यह दर 3.15 फीसदी थी। हालांकि, इस दौरान सब्जियों की कीमतें 33 फीसदी घटी है।

केंद्रीय सांख्किीय कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पदार्थों की महंगाई दर दिसंबर में नकारात्मक 0.70 फीसदी रही है जबकि नवंबर में यह 1.54 फीसदी थी। ईंधन की महंगाई दर 8.65 फीसदी रही है जबकि नवंबर में यह 7.07 फीसदी थी।

इसी ततरह विनिर्माण उत्पादों की महंगाई दर नवंबर में 3.20 फीसदी के मुकाबले दिसंबर में 3.67 फीसदी रही।
(आईएएनएस)

[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]


[@ ये हैं 2016 की टाॅप सेलिंग मोटरसाइकिलें]


[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]