businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक मुद्रास्फीति 20 महीने के सबसे निचले स्तर 8.39 प्रतिशत पर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wholesale inflation eases to 20 month low of 839 percent 530330नई दिल्ली । भारत की थोक मूल्य मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) अक्टूबर में मार्च 2021 के बाद सबसे निचले स्तर 8.39 प्रतिशत पर आ गई है। इसका मुख्य कारण कमोडिटी की कीमतों में गिरावट को माना जा रहा है।

यह भी पहली बार था कि थोक मुद्रास्फीति 18 महीनों में दो अंकों के निशान से नीचे गिर गई।

मई 2022 में यह 15.88 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। अक्टूबर 2021 में यह 13.83 प्रतिशत थी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, अक्टूबर 2022 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से खनिज तेल, बुनियादी धातु, गढ़े हुए धातु उत्पाद, मशीनरी व उपकरण, कपड़ा, अन्य गैर-धात्विक खनिज उत्पाद, खनिज आदि की कीमतों में गिरावट के कारण आई है।

प्राथमिक वस्तुओं में मुद्रास्फीति 11.04 प्रतिशत थी, जबकि अक्टूबर 2021 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 0.06 प्रतिशत से बढ़कर 8.33 प्रतिशत हो गई।

--आईएएनएस

[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]