व्हर्लपूल ने ‘किचनएड’ ब्रांड के तहत 28 उत्पाद उतारे
Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2016 | 

नई दिल्ली। घरेलू उपकरण कंपनी व्हर्लपूल कॉपोर्रेशन की सहायक कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपने प्रीमियम किचन अप्लायंस ब्रांड ‘किचनएड’ के 28 उत्पादों के नवीन कलेक्शन को प्रदर्शित किया।
कंपनी ने हाल ही में मुंबई में आयोजित भारत की सबसे बड़ी आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन व इंजीनियरिंग प्रदर्शनी ‘एसेटेक 2016’ के दौरान देश के ‘मेजर डॉमेस्टिक अप्लायंस’ सैगमेंट में किचनएड उत्पादों के लांच की घोषणा की थी।
‘किचनएड’ यूरोप व यूएसए में अग्रणी किचन अप्लायंस ब्रांड है जो यूटेंसिल से लेकर अप्लायंस तक संपूर्ण प्रोडक्ट लाइन प्रदान करता है जिनमें बड़े व छोटे दोनों शामिल हैं तथा ये उत्पाद प्रोफेशनल परफॉरमेंस देते हैं और उम्दा व्यंजन बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
भारत में यह ब्रांड ‘स्मॉल डॉमेस्टिक अप्लायंस’ सैगमेंट में पहले से मौजूद है जिनमें शामिल हैं- काउंटर टॉप अप्लायंस जैसे स्टैंड मिक्सर, फूड प्रोसैसर, टोस्टर व ब्लैंडर; इन्हें 2013 में भारत में लांच किया गया था। किचनएड ने डिजाइनर किचन अप्लायंसिस की नई और विस्तृत लाइन विकसित की है जो प्रोफेशनल शैफ्स, होम कुक्स के उच्च मानकों को पूरा करने तथा खाना पकाने के शौकीनों को लजीज पकवान बनाने में मदद करने के लिए तैयार किए गए हैं।
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा ने कहा, ‘‘भारत में बिल्टइन किचन अप्लायंसिस की बढ़ती मांग के साथ हमारे लिए यह आवश्यक हो गया था कि हम भारतीय ग्राहकों के लिए पेशेवराना तरीके से निर्मित यूरोपीय उत्पाद प्रस्तुत करें ताकि वे इस समग्र रेंज की शान और कार्यात्मकता का अनुभव कर सकें। अनुमान है कि 2018 में भारत का प्रीमियम बिल्टइन अप्लायंस बाजार करीबन 220 करोड़ रुपये का होगा। और अब किचनएड बिल्टइन अप्लायंसिस के जुड़ जाने से कंपनी इस बाजार से 75 करोड़ प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है।’’
यूरोप में डिजाइन व निर्मित किचनएड के नवीन उत्पादों को सावधानीपूर्वक सोच-विचार के बाद तैयार किया गया है। ये खूबसूरती से बनाए गए फीचरों से युक्त हैं जो कि अद्वितीय ढंग से काम करते हैं, टिकाऊ हैं और असली हैं तथा पेशेवरों, घरेलू बावर्चियों या कोई भी पाककला प्रेमी हो उन सभी की व्यावहारिक जरूरतों को पूरा करते हैं।(आईएएनएस)