businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विकास केलिए मुद्रास्फीति को न भूलें:राजन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 while focussing on devlopment cannot ignore inflation rbi governor rajan 48287 मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि विकास दर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुद्रास्फीति को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। राजन ने कहा कि निवेशकों का हमारे मौद्रिक नीति लक्ष्य में भरोसा बढा है और मुद्रास्फीति लक्ष्य हासिल होने के साथ इसमें और सुधार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुद्रास्फीति के खिलाफ मुहिम में मौद्रिक नीति समिति एक क्रांतिकारी कदम है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि निम्न मुद्रास्फीति पर ध्यान देकर हमने उन पुराने रास्तों को छोडा है जिनमें बहुसंख्यक गरीबों की कीमत पर कुछ को लाभ होता था। राजन ने विश्वास जताया कि सरकार और रिजर्व बैंक के नए गवर्नर नई व्यवस्थाओं और संस्थाओं को अपने अंदर पूरी तरह जोडेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में मुद्रास्फीति निम्न स्तर पर रहे।