वाट्सऐप पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर कर रही है काम
Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफाम्र्स वाट्सऐप एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए बहुप्रतीक्षित पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स मिनीमाइज्ड स्क्रीन पर वीडियो कॉल जारी रखते हुए अन्य संवाद की ब्राउसिंग भी कर सकेंगे।
वाट्सऐप फीचर्स का शुरुआत में ही परीक्षण करनेवाली फैन साइट डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, मैसेंजिंग एप ने हाल ही में ‘गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम’ के जरिए नया अपडेट दाखिल किया है, जिसे 2.12.234 वर्शन में डाला गया है।
डब्ल्यूएबीटाइंफो की गुरुवार देर रात की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘वाट्स एप पिछले कई महीनों से इस फीचर को डालने पर काम कर रही है। इन फीचर को वाट्स एप फॉर आईओएस में डालने के बाद ही यह सुनिश्चित हो सकेगा कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वीडियोज को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में वाट्सऐप पर देखा जा सकेगा।’’
(आईएएनएस)
[@ ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]
[@ इन रोगों से निजात दिलाता है निम्बू पानी]
[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]