businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सऐप सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग इमेज फीचर पर कर रहा काम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp working on new self destructing images feature 470597नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो रिसीवर को केवल एक बार इमेज को देखने की अनुमति देगा और इस फीचर में इमेज के डिवाइस में सेव नहीं होने की भी क्षमता होगी। व्हाट्सऐप को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट डब्ल्यूएबेटाइंफो ने खुद समाप्त हो रहे इमेज फीचर के काम का खुलासा करते हुए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, इमेज, सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए पूर्व-निर्धारित समय के बाद खुद ही समाप्त हो जाएगा।

व्हाट्सऐप का यह फीचर इंस्टाग्राम डायरेक्ट स्टोरी के ही समान है, इस मामले में एक इमेज या वीडियो को एक्सपायर होने से पहले एक बार देखा जा सकता है।

यह सुविधा निजी और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध होगी। यह नई तकनीक सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज के साथ आएगी, जिसका खुलासा नवंबर 2020 में हुआ था।

इसके अलावा, व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नई सुविधा शुरू कर रहा है जहां उपयोगकर्ता डेस्कटॉप स्क्रीन पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकता है या प्राप्त कर सकता है।

ऑडियो और वीडियो कॉल करने के विकल्प कुछ बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए दिखाई देने लगे हैं।

व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिए उन्नत वॉलपेपर सुविधाओं को लाना शुरू कर दिया है।

यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक चैट के लिए एक अलग वॉलपेपर सेट करने की अनुमति देती है। आप व्हाट्सऐप पर सभी चैट के लिए एक वॉलपेपर सेट करना चुन सकते हैं, या मैन्युअल रूप से प्रत्येक चैट के लिए एक अलग वॉलपेपर का चयन कर सकते हैं। (आईएएनएस)


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]