वाट्स एप कर रही लिंक्ड एकाउंट्स, वेकेशन मोड फीचर पर काम
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। वाट्स एप तीन नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिसमें इंस्टाग्राम से खातों को जोडऩा भी शामिल है, ताकि 1.5 अरब यूजर्स के चैट और नोटिफिकेशंस में सुधार किया जा सके।
डब्ल्यूएबीटाइंफो नाम की एक प्रसिद्ध वेबसाइट जो वाट्स एप की खबर रखती है, उसने बुधवार को यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया कि लिंक्ड एकाउंट्स के अलावा वाट्स एप दो अन्य फीचर्स पर काम कर रही है, जिसमें वेकेशन और साइलेंट मोड शामिल है।
वेबसाइट ने कहा, ‘‘वाट्स एप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप अपने एकाउंट को बाहरी सेवाओं से जोड़ सकेंगे। यह फीचर मुख्य तौर से वाट्स एप बिजनेस के लिए डेवलप किया जा रहा है।’’
लिंक्ड एकाउंट फीचर प्रोफाइल सेटिग के अंतर्गत होगा।
वेबसाइट ने आगे कहा, ‘‘वर्तमान में पहला सपोर्टेड बाहरी सेवा इंस्टाग्राम है। इंस्टाग्राम पर जाकर वाट्स एप एकाउंट को जोड़ा जा सकेगा।’’
वेकेशन मोड फीचर में अर्काइव किए गए चैट नए मैसेज के आने के बाद भी अनअर्काइव नहीं होंगे। यह विकल्प वाट्स एप सेटिंग में उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट में कहा गया कि साइलेंट मोड फीचर में एंड्रायड यूजर्स म्यूटेड चैट्स के लिए एप बैज को छुपा सकेंगे।
(आईएएनएस)
[@ क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!]
[@ पार्टनर के दिल को जीतने के लिए करें कुछ ऐसा]
[@ यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक]