businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप बिल्ट-इन कैमरा में करेगा बदलाव, रिडिजाइन किए गए कैप्शन व्यू पर कर रहा है काम

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp tweaks built in camera working on redesigned caption view 505396सैन फ्रांसिस्को। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप आईओएस यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसमें बिल्ट-इन कैमरा और रिडिजाइन किए गए कैप्शन व्यू शामिल हैं। 9टु5मैक की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट बीटा के साथ, ऐप बिल्ट-इन कैमरा को बदल रहा है, साथ ही अन्य कार्यों को भी बदल रहा है।

आईओएस के लिए व्हाट्सएप ने 22.4.0.72 वर्जन के साथ आईफोन पर बिल्ट-इन कैमरे में कुछ बदलाव पेश किए हैं।

परिवर्तन के साथ, फोटो लेते समय यूजर्स के पास थोड़ी अधिक गोपनीयता होती है, क्योंकि वर्तमान में उपयोगकर्ता गलती से स्वाइप कर सकते हैं और अपनी कम से कम छह व्यक्तिगत इमेजिस दिखा सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इतना ही नहीं, आईओएस के लिए व्हाट्सएप पर कैमरा आइकन को भी नया रूप दिया गया है।

प्रकाशन के अनुसार, ये बदलाव बीटा टेस्टर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

पिछले हफ्ते, वाबेटाइंफो ने यह भी पाया कि व्हाट्सएप एक नया डिजाइन किया गया कैप्शन व्यू विकसित कर रहा है जो चुने हुए प्राप्तकर्ताओं की सूची भी दिखाता है।

बिल्ट-इन कैमरा के लिए ट्वीक के विपरीत, यह अन्य फीचर अभी भी विकास के अधीन है, इसलिए यह अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
(आईएएनएस)

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]