businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चैट में इमोजी लाएगा व्हाट्सएप, 32 लोगों को ग्रुप वॉयस कॉल की मिलेगी अनुमति

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp to bring emojis in chats allow 32 people in group voice call 511784नई दिल्ली । मेटा-स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने चैट ऐप में निर्देशित इमोजी रिएक्शन्स को जोड़ने की घोषणा की है। वहीं एक ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों तक की अनुमति दी है और 2 जीबी तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को बढ़ाया है, जो वर्तमान शेयरिंग साइज 100 एमबी से ऊपर है। व्हाट्सएप पहले यूजर्स को छह प्रमुख इमोजी के साथ रिएक्ट करने की अनुमति देगा, लेकिन आगे जाकर और जोड़ देगा, ताकि लोग नए संदेशों के साथ चैट में अपनी राय जल्दी से साझा कर सकें।

व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा, "हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि आने वाले सभी इमोजी और स्किन-टोन के साथ व्हाट्सएप पर रिएक्शन्स आ रही हैं।"

कंपनी ने 2 गीगाबाइट तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को भी बढ़ाया ताकि लोग आसानी से परियोजनाओं पर सहयोग कर सकें।

व्हाट्सएप ने कहा, "हम 32 लोगों तक के लिए एक-टैप वॉयस कॉलिंग की शुरुआत करेंगे, जो उस समय के लिए सभी नए डिजाइन के साथ होगा, जब लाइव बात करना चैटिंग से बेहतर है।"

वर्तमान में, यह ग्रुप वॉयस कॉल पर आठ लोगों को अनुमति देता है।

ग्रुप एडमिन हर किसी की चैट से गलत या परेशानी वाले मैसेज को भी हटा सकेंगे।

कैथकार्ट ने कहा, "हम एक बार में 2 जीबी तक बड़ी फाइल शेयरिंग और 32 व्यक्ति ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल का भी समर्थन करेंगे, जिसे आप केवल एक टैप से शुरू कर सकते हैं।"

व्हाट्सएप के नए फीचर आने वाले हफ्तों में आने की उम्मीद है।

--आईएएनएस


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]