businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाट्स एप ने वेब वर्शन के लिए पीआईपी फीचर जारी किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp rolls out pip feature on its web version 365953सैन फ्रांसिस्को। आईओएस और एंड्रायड के बाद फेसबुक की स्वामित्व वाली मैसेंजिंग एप वाट्स अप ने अब ‘पिक्चर इन पिक्चर (पीआईपी) मोड’ को वेब यूजर्स के लिए जारी किया है, जहां वे चैट विंडो के अंदर बिना किसी थर्ड पार्टी के पेजों या एप्स को खोले वीडियोज देख सकेंगे।

वाट्स एप को ट्रैक करनेवाली एक फैन वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो की रविवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह फीचर 0.3.2041 अपडेट के हिस्से के रूप में दिया जा रहा है, जिसमें नए सुधार और सुरक्षा अपडेट्स होंगे।

पिछले वेब वर्शन में मैसेंङ्क्षजग एप ने साझा किए गए वीडियोज देखने के लिए पीआईपी फीचर जारी किया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि अब वाट्स एप ने आखिरकार वेब प्लेटफार्म के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य स्ट्रीमेबल पर होस्टेड वीडियोज के लिए पीआईपी फीचर होगा।

इस अपडेट को पाने के लिए वाट्स एप वेब यूजर्स को ब्राउजर कैच मिटाने और ब्राउसर को रिलांच करने की जरूरत पड़ेगी।

पीआईपी फीचर को पिछले साल जनवरी और दिसंबर में आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए जारी किया गया था।

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी के भारत में 20 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और यह दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्स में से एक है।
(आईएएनएस)

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]