businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप जल्द ही जारी करेगा ग्रुप पोलिंग फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp may introduce group polling feature soon 507909नई दिल्ली। व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें यूजर्स ग्रुप के पोल करवा सेकेंगे। अभी इस फीचर पर काम चल रहा है। डब्ल्यूएबीटीइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार , व्हाट्सएप जल्द ही आपको ग्रुप चैट में पोल करने के लिए ये फीचर लॉन्च करेगा। ये फीचर प्रतिद्वंद्वी चैट ऐप टेलीग्राम और ट्विटर पर पहले से ही उपलब्ध है। अब व्हाट्सएप भी इस फीचर को अपने यूजर्स के लिए जल्द ही रोल आउट करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी देते हुए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यह आने वाले कुछ हफ्तों में बीटा वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। अभी इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है।

व्हाट्सएप कुछ बीटा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए वॉयस कॉलिंग के लिए एक नए इंटरफेस पर भी काम कर रहा है। नया इंटरफेस एन्ड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, लेकिन वर्तमान में बीटा एन्ड्रॉइड यूजर्स के साथ इसका टेस्ट किया जा रहा है।

वॉयस कॉल करते समय वॉयस कॉलिंग का एक नया इंटरफेस होगा। आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पिछले बीटा अपडेट में डिजाइन परिवर्तन के संदर्भ पहले ही मिल चुके हैं।

नया व्हाट्सएप वॉयस कॉल इंटरफेस फ्रंट और सेंटर में एक गोल ग्रे स्क्वायर के साथ आएगा। इसमें नाम, नंबर और प्रोफाइल चित्र भी होगा।

व्हाट्सएप कॉल के लिए रीयल-टाइम वॉयस वेवफॉर्म भी लाने की योजना बना रहा है, इससे कॉल करने वाले को पता चल सकेगा कि कौन बात कर रहा है।

--आईएएनएस

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]