businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप 'डिलीट फॉर एवरीवन' टाइम लिमिट को बढ़ाने पर कर रहा काम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp may extend delete for everyone time limit window 495494नई दिल्ली। व्हाट्सएप कथित तौर पर 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर की समय सीमा बढ़ाने पर काम कर रहा है।

'डिलीट फॉर एवरीवन' विकल्प 2017 में शुरू किया गया था और शुरुआत में सात सेकंड की समय सीमा थी जिसे बाद में 2018 में 4,096 सेकंड तक बढ़ा दिया गया।

अब, एक रिपोर्ट के अनुसार, 'डिलीट फॉर एवरीवन' का उपयोग करने की समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है।

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें उसने दिखाया कि तीन महीने पहले का एक संदेश अभी भी दोनों लोगों के लिए हटाए जाने के योग्य था।

रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा (वी2.21.220.15) को एक नया वीडियो प्लेबैक इंटरफेस मिल रहा है, ताकि यूजर्स वीडियो को पूर्ण स्क्रीन पर रोक सकें, या पिक्च र-इन-पिक्च र विंडो बंद कर सकें।

हाल ही में, व्हाट्सएप ने वैश्विक स्तर पर आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

नए अपडेट के साथ, यदि कोई यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अपने चैट इतिहास का बैकअप लेने का विकल्प चुनता है, तो यह केवल उसके लिए ही सुलभ होगा और कोई भी बैकअप को अनलॉक करने में सक्षम नहीं होगा।

न तो व्हाट्सएप और न ही बैकअप सेवा प्रदाता अपने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बैकअप तक पहुंच पाएंगे। (आईएएनएस)

[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]