businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप को भुगतान सेवा का विस्तार करने के लिए एनपीसीआई की मिली मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp gets npci nod to extend payments service to 100 mn indian users 511677नई दिल्ली । भारतीय डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने व्हाट्सएप के लिए यूनिफाइड पैमेंटस इंटरफेस (यूपीआई) पर अतिरिक्त 60 मिलियन यूजर्स को मंजूरी दी है। इस मंजूरी के साथ, व्हाट्सएप अब देश में 400 मिलियन से अधिक यूजर्स में से 100 मिलियन यूजर्स के लिए सेवा का विस्तार करने में सक्षम होगा।

पिछले साल नवंबर में, एनपीसीआई ने व्हाट्सएप की भुगतान सेवा के लिए यूजर कैप को मौजूदा 20 मिलियन से बढ़ाकर 4 करोड़ करने की मंजूरी दी थी।

एनपीसीआई व्हाट्सएप को चरणबद्ध तरीके से मंजूरी दे रहा है ताकि डिजिटल भुगतान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा- फोनपे, गूगल पे और पेटीएम के प्रभुत्व में कमी न हो।

व्हाट्सएप इंडिया ने कहा है कि वह देश भर में अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल भुगतान के संबंध में महत्वपूर्ण निवेश करेगा, ताकि एक ऐसे बाजार में अपनी वृद्धि को गति दी जा सके जहां यूपीआई-आधारित भुगतानों को अपनाने में बढ़ोतरी हुई है।

चूंकि देश भर में यूजर्स के साथ 'व्हाट्सएप पर भुगतान' को अपनाना बढ़ा है, कंपनी एनपीसीआई के साथ काम करने के लिए इसे सभी यूजर्स तक विस्तारित करने के लिए तत्पर है।

मेटा-स्वामित्व वाली कंपनी ने व्हाट्सएप पर भुगतान में कई भारत-विशिष्ट सुविधाएं पेश की हैं और रोमांचक परिणाम देखे हैं।

व्हाट्सएप ने 2018 में लगभग 10 लाख यूजर्स के साथ भारत में अपने महत्वाकांक्षी पीयर-टू-पीयर (पी2पी) डिजिटल भुगतान पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

एनपीसीआई के मुताबिक, यूपीआई ने 29 मार्च तक 5.04 अरब लेनदेन की प्रक्रिया की थी, जो कि 8.88 लाख करोड़ रुपये था।

यह फरवरी में संसाधित लेनदेन की मात्रा से 11.5 प्रतिशत अधिक और संसाधित लेनदेन के मूल्य के मामले में 7.5 प्रतिशत अधिक था।

--आईएएनएस

[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]