डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ी कमजोरी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2019 | 

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन में शुक्रवार को फिसलकर 71.26 पर आ गया। पिछले सत्र से सात पैसे की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 71.21 पर खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है।
मुद्रा बाजार विश£ेषकों ने बताया कि ओवरसीज फंड आउटफ्लो बढऩे और कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से रुपये में दो दिनों से कमजोरी देखी जा रही है।
उधर, यूरो और पौंड समेत कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स में बढ़त बनी हुुई है। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये की ताकत का सूचक है। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 96.88 पर बना हुआ था, जबकि डॉलर के मुकाबले यूरो 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1286 पर और पौंड 0.11 फीसदी की नरमी के साथ 1.2797 पर बना हुआ था।
(आईएएनएस)
[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]