businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड ₹118–124

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 shadowfax technologies ipo to open on january 20 price band ₹118–124 784237जयपुर। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 118 रुपये से 124 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों को न्यूनतम 120 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन करना होगा और इसके बाद 120 के गुणक में ही बोली लगाई जा सकेगी।

₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के इस आईपीओ का कुल आकार ₹19,072.69 मिलियन यानी ₹1,907.27 करोड़ है। इसमें ₹10,000 मिलियन (₹1,000 करोड़) तक का फ्रेश इश्यू और ₹9,072.69 मिलियन (₹907.27 करोड़) का ऑफर फॉर सेल शामिल है। एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग सोमवार, 19 जनवरी 2026 को खुलेगी, जबकि आम निवेशकों के लिए यह ऑफर मंगलवार, 20 जनवरी से गुरुवार, 22 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा।

कंपनी इस इश्यू के तहत जारी किए गए इक्विटी शेयरों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करेगी। इस आईपीओ के लिए एनएसई को डेसिग्नेटेड स्टॉक एक्सचेंज बनाया गया है। इस ऑफरिंग के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड हैं।

यह आईपीओ सेबी के आईसीडीआर विनियमों के तहत बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से लाया जा रहा है, जिसमें नेट ऑफर का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित रहेगा। कंपनी क्यूआईबी हिस्से का 60 प्रतिशत तक भाग एंकर निवेशकों को आवंटित कर सकती है। एंकर निवेशक हिस्से में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और पेंशन फंडों के लिए भी निर्धारित आरक्षण रखा गया है। यदि एंकर हिस्से में कम सब्सक्रिप्शन होता है, तो शेष शेयर क्यूआईबी हिस्से में जोड़ दिए जाएंगे।

नेट क्यूआईबी हिस्से का 5 प्रतिशत केवल म्यूचुअल फंडों के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि शेष हिस्सा सभी क्यूआईबी के लिए उपलब्ध होगा। यदि ऑफर का न्यूनतम 75 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी को आवंटित नहीं हो पाता है, तो पूरी आवेदन राशि निवेशकों को वापस कर दी जाएगी। इसके अलावा, नेट ऑफर का अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों और अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। पात्र कर्मचारियों को भी आरक्षित कोटे के तहत शेयर आवंटित किए जाएंगे।

एंकर निवेशकों को छोड़कर, इस आईपीओ में भाग लेने वाले सभी निवेशकों के लिए एएसबीए प्रक्रिया के जरिए आवेदन करना अनिवार्य होगा। यूपीआई के माध्यम से आवेदन करने वाले निवेशकों को अपनी यूपीआई आईडी के जरिए राशि ब्लॉक करानी होगी। एंकर निवेशकों को एएसबीए प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन की अनुमति नहीं होगी।

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]